शिमला : विंटर सीजन में पर्यटकों के लिए शिमला शहर खुला रहेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भी शिमला शहर में एंट्री मिलेगी। शिमला पुलिस ने विंटर सीजन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। पर्यटकों के वाहनों के लिए पुलिस प्रशासन ने एक्स्ट्रा पार्किंग का प्रबंध किया है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए स्कूलों में भी पार्किंग बनाई जाएंगी।
विंटर सीजन के लिए ट्रैफिक प्लान को लेकर एसपी संजीव गांधी की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिमला शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है।
इस अवसर पर एएसपी शिमला नवदीप सिंह, डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज, शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ भी उपस्थित रहे। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि आगामी सर्दियों के मौसम के दौरान व्यापक सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा शिमला शहर में वन मिनट ट्रैफिक प्लान फिर से सक्रिय हो जाएगा। एसपी ने बताया कि शिमला पुलिस सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगी।
इसके अलावा अतिरिक्त पार्किंग क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिनका उपयोग पर्यटक वाहनों के लिए किया जाएगा। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रैफिक प्लान के तहत एक मास्टर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
इसके अलावा सुरक्षा जांच के लिए चार बैरियर लगाए जाएंगे। विंटर सीजन के लिए शिमला शहर को पांच सेक्टरों में बांटा जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस जवानों की दस 10 प्लाटून तैनात की जाएंगी।
साथ ही बर्फबारी की स्थिति में फोर-वाई-फोर वाहनों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक सेक्टर में पांच रेस्क्यू टीमें तैनात की जाएंगी। एसपी संजीव गांधी ने कहा कि विंटर सीजन को लेकर सभी हितधारकों के साथ बैठकें की जा रही हैं।
शुक्रवार को भी एसपी कार्यालय शिमला में होटल एसोसिएशन ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। वहीं, शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने पुलिस के ट्रैफिक प्लान का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि इस बार पर्यटकों को शिमला शहर में एंट्री मिलेगी। इस बार पर्यटकों को शहर से बाहर नहीं भेजा जाएगा।