जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बिना दस्तावेज व पंजीकरण के घूम रहे दो कश्मीरियों को व्यापारियों ने पकड़ा है। व्यापार मंडल के सदस्य उन्हें पकड़कर एसडीएम के पास ले गए। एसडीएम की ओर से दोनों व्यक्तियों के दस्तावेज जांचे गए तो वह संतोष जनक नहीं पाए गए। पुलिस प्रशासन ने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि अपने गाँव में आने वाले हर अजनबी व्यक्ति के दस्तावेज की जांच करें व संदेह होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें.
थाना में नहीं हैं पंजीकृत
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों व्यक्तियों का पुलिस थाना में भी पंजीकरण नहीं है। जोगिन्दरनगर के उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।