जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बिना दस्तावेज व पंजीकरण के घूम रहे दो कश्मीरियों को व्यापारियों ने पकड़ा है। व्यापार मंडल के सदस्य उन्हें पकड़कर एसडीएम के पास ले गए। एसडीएम की ओर से दोनों व्यक्तियों के दस्तावेज जांचे गए तो वह संतोष जनक नहीं पाए गए। पुलिस प्रशासन ने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि अपने गाँव में आने वाले हर अजनबी व्यक्ति के दस्तावेज की जांच करें व संदेह होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें.
थाना में नहीं हैं पंजीकृत
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों व्यक्तियों का पुलिस थाना में भी पंजीकरण नहीं है। जोगिन्दरनगर के उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जांच हुई शुरू
उधर, जोगेंद्रनगर पुलिस थाना के एसआइ कैहन सिंह ने बताया एसडीएम के आदेशो की अनुपालना करते हुए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। उधर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओंकार शर्मा, महासचिव रूपेश जैन और मुख्य सलाकार सुमित ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
पुलिस करे जांच पड़ताल
जोगिन्दरनगर के व्यापारियों का कहना है कि उपमंडल के तहत बिना दस्तावेज के बाहरी लोग घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई जांच पड़ताल नहीं कर रही। गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हैं व किसी भी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहतीं, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़े।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।