जोगिन्दरनगर शहर में अघोषित पावर कट से परेशानी

जोगिन्दरनगर शहर में इन दिनों बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे अघोषित कट से शहरवासी बेहद परेशान हैं। लेकिन बोर्ड बेपरवाह होकर जब मन करता है तो दो दो तीन तीन घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति बंद कर देता है, जिस कारण न केवल लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है ।

वहीं अनेक दुकानदारों को भी प्रतिदिन हजारों रुपयों का नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ता है। जोगिंद्रनगर में विद्युत विभाग ने दीपक तले अंधेरा वाली स्थिति पैदा कर दी है ।

जहां दो दो विद्युत गृह होने के बावजूद लोगों को घंटो बिजली के लिए तरसना पड़ता है तथा विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण विद्युत उपकरणों की स्पॉट पर चल रहे मरीजों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है ।

विद्युत विभाग कभी तकनीकी खराबी तो कभी रूटीन मरम्मत का बहाना बना कर घंटों कट लगा रहा है लेकिन इस कारण आम लोगों को हो रही परेशानी से विद्युत विभाग पूरी तरह अनभिज्ञ बना हुआ है।

एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में ठप विद्युत आपूर्ति भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है और लोगों के पास सिवाय विद्युत विभाग के अधिकारियों को कोसने के कोई चारा नहीं है।

लेकिन दो तीन घंटे बिजली जाने से उनका सारा समान खराब हो जाता है जिसकी विद्युत विभाग को जरा भी परवाह नही।

कहा गया कि विद्युत विभाग के यह अघोषित कट आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। प्रदेश सरकार से मांग की गई विभाग के इन अघोषित कट से शहर वासियों को निजात दिलाई जाए।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।