अरुण कुमार के हत्यारों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

जिला चम्बा के किहार में केंद्रीय गुप्तचर विभाग (आईबी) के जूनियर इंटैलीजैंस अधिकारी अरुण कुमार की हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर चारों आरोपियों को सोमवार को चम्बा अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। बताते चलें कि अरुण कुमार जिला चम्बा के किहार में केंद्रीय गुप्तचर विभाग (आईबी) में इंटैलीजैंस अधिकारी के पद पर तैनात था।

11 जून को एक ढाबे पर शराब पी रहे अधिकारी और ढाबा संचालक राज कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच ढाबा संचालक ने रॉड से अरुण कुमार के सिर पर प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए फोरैंसिक टीम के सहयोग से पुख्ता साक्ष्य जुटाते हुए मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी राज कुमार सहित मामले में संलिप्त अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजा था। सोमवार को आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने दोबारा आरोपियों को अदालत में पेश किया।

जोगिन्दरनगर निवासी एएसआई अरुण की चंबा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।