शौर्य चक्र विजेता शहीद प्रताप सिंह को टिकरू स्कूल में दी श्रद्धांजलि

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में शौर्य चक्र विजेता शहीद प्रताप सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को श्रद्धांजली प्रदान की गई। शहीद प्रताप सिंह के बेटे विनोद कुमार इसी विद्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं।

शहीद की पार्थिव देह जब घर लाई गई थी

विनोद कुमार का कहना है कि प्रति वर्ष 11 जून को उनके पिताजी की पुण्य तिथि होती है। इसी उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को पाठशाला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुबह प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश कुमारी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई व शहीद की याद में उनकी धर्मपत्नी सरला देवी द्वारा विद्यालय में किए गए कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर श्री प्रताप सिंह शौर्य चक्र के बेटे विनोद कुमार द्वारा पाठशाला में प्रसाद का आबंटन किया गया इस अवसर पर शहीद प्रताप सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सरला देवी पुत्र वधू श्रीमती मीना देवी और बेटा विनोद कुमार उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करतीं शहीद की पत्नी सरला देवी

ज्ञात रहे कि 11 जून 1993 को प्रातः 9:15 बजे जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद प्रताप सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्होंने पांच आतंकवादियों को खत्म किया था।

शहीदों की याद में लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा

जय हिन्द !

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।