शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिमला में एयरपोर्ट की संभावना तलाश रही है, जबकि कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट को विस्तार देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि भविष्य में यहां बड़े जहाज उतारे जा सकें।
शिमला को भी नियमित फ्लाइट से जोडऩे के साथ ही प्रदेश के दूसरे जिलों में हवाई यात्रा की व्यवस्था की जा रही है, ताकि एक घंटे में प्रदेश के किसी भी दूरदराज के क्षेत्र में पहुंचा जा सके।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि को-आपरेटिव बैंक के माध्यम से 300 ई-बसें खरीदी जाएंगी और आगामी तीन साल में परिवहन निगम को पूरी तरह से ई-व्हीकल में बदल दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रदेश में डेयरी आधार पर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के भी प्रयास भविष्य में किए जाएंगे। इस संबंध में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही नई नीति लेकर आ रही है।
इसमें एक परिवार से दस लीटर गाय का दूध 80 रुपए के हिसाब से खरीदा जाएगा, जबकि भैंस का दूध 100 रुपए लीटर के हिसाब से खरीदा जाएगा।
इससे पशुपालकों की वित्तीय स्थिति ठीक होगी और उनके लिए स्वरोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।