बिलिंग घाटी में दुर्घटनाओं के चलते नए पायलटों की ट्रेनिंग पर लगी रोक

बीड़-बिलिंग : बीड़-बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब नए पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबंध रहेगा।

टेक ऑफ़ पॉइंट बिलिंग घाटी

एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

इसको लेकर एसडीएम देवी चंद ठाकुर और जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान की उपस्थिति में बीड़ की सभी पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और आपरेटर की बैठक हुई।

विनय धीमान ने कहा

जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने कहा कि बीड़ में नए पायलटों को आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण देने पर प्रतिबंध रहेगा। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मौसम की जानकारी को लेकर लैंडिंग और टेक ऑफ़ पॉइंट पर वेदर स्टेशन स्थापित किए जाएँगे।

दी जाएगी मार्दार्शिका पुस्तक

देसी और विदेशी पायलटों के सोलो फ़्लाइंग के लिए रजिस्ट्रेशन के समय एक मार्गदर्शिका पुस्तक दी जाएगी। इस मार्गदर्शिका पुस्तिका में पायलट को जानकारी मिलेगी कि फ्लाइंग के दौरान कौन सी जगह सुरक्षित है और कौन सी असुरक्षित।

नशा करते हैं कुछ पायलट

बैठक में सामने आया कि कुछ पायलट नशा करके टेंडम उड़ान भरते हैं। ऐसे पायलटों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और चिकित्सक पर आधारित टीम समय समय पर औचक निरीक्षण करेगी।

एक प्रशिक्षक का स्कूल किया बंद

बीड़ में एक प्रशिक्षक के स्कूल को बंद कर दिया गया है. गत दिनों नोएडा की पायलट रितु चोपड़ा सोलो उड़न के समय हुई दुर्घटना के दौरान अपनी जां गँवा चुकी है.

जिलाधीश ने दिए कड़े निर्देश

इसके चलते काँगड़ा के जिलाधीश ने इस प्रकार की हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश ज़ारी किए हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।