हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला जनपद में रविवार का दिन हादसों भरा रहा। एक तरफ जहां हरोली में तेल का टैंकर पलटने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, वहीं रायपुर सहोड़ा में तीन प्रवासी बच्चों के डूबने से मौत का दुखद समाचार है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर सहोड़ा में रह रहे तीन प्रवासी बच्चे तालाब में नहाने गए हुए थे। इस दौरान तीनों बच्चे डूब गए। डूबने से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान पंकज (8) पुत्र प्रसादी, मुकेश (11) पुत्र बारदेश व सोनू (9) पुत्र सुरेश के तौर पर हुई है।
तीनों मासूमों के परिजन उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं। पुलिस ने बच्चों की शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मामले को लेकर जांच की जा रही है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।