विश्व की दूसरी सबसे बेहतरीन पैराग्लाइडिंग साइट कांगड़ा घाटी के बैजनाथ के बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के अवैध ट्रेनिंग स्कूल चल रहे हैं, जिसमें दुर्घटना के बाद एक अवैध स्कूल के पकड़े जाने का मामला सामने आया है।
लगातार हो रहे हादसों पर पर्यटन विभाग कांगड़ा भी सख्त हो गया है। विभाग ने अवैध ट्रेनिंग स्कूल को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं ट्रेनी पॉयलट के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में एफआईआर भी संबंधित पुलिस थाना में दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
प्रदेश के कांगड़ा जिला के बीड़-बिलिंग में हाल ही में पैराग्लाइडिंग का प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन करवाया गया। इस दौरान हुए दर्दनाक हादसों ने सबको झकझोर कर रख दिया।
एक सप्ताह के भीतर-भीतर पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हालांकि दुर्घटका का शिकार हुए तीनों ही पैराग्लाइडर पॉयलट प्री-वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे।
मिली जानकारी के अनुसार साडा में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बीड़-बिलिंग घाटी से पॉयलट सोलो उड़ान भी भर सकते हैं, उसी तर्ज के उक्त मामले थे, लेकिन एक ट्रेनी पॉयलट के दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत पाए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
पर्यटन विभाग कांगड़ा की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बीड़-बिलिंग में अवैध पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग स्कूल चलाए जा रहे हैं। ऐसे में अब पर्यटन विभाग ने ट्रेनिंग स्कूल को लेकर जांच पड़ताल करते हुए सभी दस्तावेज भी मंगवाए गए हैं, जिसमें अब विभाग की ओर से भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही इस मामले में संबंधित पुलिस थाना में भी एफआईआर दर्ज की गई है। पर्यटन विभाग ने पैराग्लाइडिंग उड़ानों के दौरान सुरक्षा मानकों की गाइडलाइन भी जारी कर दी है, जिसके मुताबित ही उड़ानें हो पाएंगी।
उधर, पर्यटन विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक विनय धीमान बताया कि बीड़-बिलिंग में हुए हादसे को लेकर विभाग की ओर से जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग स्कूल चलने की सूचना मिली है, ऐसे में उनकी डिटेल मंगवाई गई है।
इस संबंध में संबंधित पुलिस थाना में भी एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें कार्रवाई पुलिस विभाग की ओर से की जा रही है।
पर्यटन विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक विनय धीमान ने बताया कि पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का सही से आयोजन करवाया गया। इसके साथ ही अब धर्मशाला के नरवाणा में भी धौलाधार एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का 13 से 17 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा,
जिसमें पांच देशों भारत, स्पेन, अमेरिका, मैक्सिको व नेपाल के 65 पॉयलटों की रजिस्ट्रेशन पूरी हो गई है। अभी 10 से 12 देशों के एक सौ के करीब पॉयलटों के भाग लेने की उम्मीद है।