जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बारिश की रिमझिम से किसान व बागवान खुश

जोगिन्दरनगर: समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद शुरू हुई इस सीजन की पहली बारिश से किसान और बागवान खुश हैं। सूखे की मार झेल रही फसलों गेहूं,गोभी,मटर,आलू तथा जौ के लिए यह बारिश रामबाण है। बारिश का क्रम शाम को भी लगातार ज़ारी है।

रिमझिम के समय शाम 7:30 बजे लिया गया चित्र

गौर हो कि आजकल जोगिन्दरनगर क्षेत्र में गेहूं बिजाई का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है लेकिन वर्षा आश्रित भूमि में अभी गेहूं व अन्य फसलों की बिजाई नहीं हुई है।

बारिश का दौर अगर यूँ ही चलता रहा तो यह बिजाई की गई गेहूं व अभी बिजाई के साथ साथ और अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश रामबाण सिद्ध होगी।

बारिश शुरू होने के साथ ही समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर हो गई है। वहीँ ऊंचे इलाकों में बर्फ़बारी का क्रम भी ज़ारी है। कुल्लू व लाहौल स्पीति में बर्फ़बारी होने से ठण्ड बढ़ गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।