छोटी काशी में आज हर जगह होगा भगवान राम का स्वागत

मंडी : अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर और मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आज हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी भी राममयी हो जाएगी। जगह जगह भगवान राम के फिर से अपने मंदिर में विराजने का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

नवनिर्मित राम मंदिर अयोध्या

मंडी शहर से लेकर सुंदरनगर, जोगिन्दरनगर, पंडोह, नेरचौक और सरकाघाट में जगह-जगह लोगों ने इस महा उत्सव को मनाने की तैयारी की है। जिला के विभिन्न बाजारों के साथ ही लोगों ने अपने घरों की छत्तों को रामध्वज से सजाया है।

आज कहीं खीर बटेंगी तो कई हलवा और लड्डू बटेंगे। इसके साथ हवन व भंडारों का भी आयोजन होगा। मंडी के सभी प्राचीन मंदिरों से लेकर भगवान राजमाधव के मंदिर में एक साथ हजारों दीप जलाए जाएंगे।

इसके साथ शीतला माता मंदिर में भी 1100 दीपक एक साथ जलाए जाएंगे। तो वहीं धर्मसंघ भूतनाथ मंदिर में राजमाधव मंदिर में शाम को हजारों दीप जलाएगा।

मंडी की इंदिरा मार्केट की छत पर इंदिरा मार्केट व्यापार मंडल के सुबह 11 बजे से पंडाल में भजन कीर्तन का आयोजन होगा और उसके बाद देशी घी का हलवा बांटा जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।