मौसम पर हिमाचल वासियों के लिए बड़ी खबर है। मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में पांच दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार बनने लगे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 25 और 27 जनवरी से पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 25 से 28 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी हो सकती है। हालांकि मैदानी भागों में 27 तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।
28 जनवरी को एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है, वहीं सोमवार को राजधानी शिमला सहित कांगड़ा जिला में हल्की धूप खिलने के साथ बादल भी छाए रहे। उधर, एचपीटीडीसी के होटलों में विभाग की ओर से छूट के बाद भी होटल कारोबारियों को इसका कुछ खास लाभ नहीं मिल पा रहा।
कारण ये कि 24 जनवरी तक बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में बाहरी राज्य से जो पर्यटक कम सं या में शिमला आ रहे हैं। जो पर्यटक पहुंचे भी है उन्हें अभी बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मैदानी इलाकों में एक सप्ताह तक कोहरे और धुंध का अलर्ट जारी किया गया है वहीं वाहनों चालकों से भी यह अपील की गई है कि वे एहतियात बरतते हुए वाहन चलाए।
होटल कारोबारियों का कहना है कि शिमला शहर में अभी तक कारोबार मंदा चल रहा है। होटलों में ऑक्यूपेंसी 25 से 30 फीसदी तक ही है। बर्फबारी न होने से शिमला आने वाले पर्यटक मायूस होकर लौट रहे हैं।