जोगिन्दरनगर : मंडी जिला में जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत द्रुब्बल पंचायत निवासी युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद प्रशासन ने द्रुब्बल पंचायत के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है. 3 किलोमीटर के अंदर धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा दी गई सभी छूट भी बंद कर दी गई हैं. द्रुब्बल व इसके तहत आने वाली 3 पंचायतों को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
कोई मूवमेंट नहीं होगी
इन पंचायतों में न तो कोई बाहर आ सकेगा व न ही कोई अंदर जा सकेगा. इस 3 किलोमीटर के क्षेत्र में कोई मूवमेंट नहीं होगी न कर्फ्यू में छूट मिलेगी. आवश्यक सामान की डिलीवरी भी प्रशासन द्वारा की जाएगी.इसके साथ ही इस 3 किलोमीटर के क्षेत्र के बाद भी 2 किलोमीटर के क्षेत्र को प्रशासन ने बफर जोन घोषित कर दिया है. इस क्षेत्र में काफी हद तक मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगी.
मंडी में नहीं था कोई मामला
गौरतलब है कि मंडी जिला में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं था. मंडी के दो जमाती जोकि अब अम्ब में पॉजिटिव मिले थे अब ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से मंडी जिला भर में पहुंचे लोगों ने खतरे की घंटी बजा दी है.
संपर्क में आए लोगों के लिए जायेंगे सैम्पल
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि यह युवक अब तक किस किस के संपर्क में आया इस बारे पूछताछ करके ऐसे सभी लोगों के सैम्पल लिए जाएँगे.युवक का इलाज नेरचौक मेडिकल कालेज में होगा.जानकारी के अननुसार इस युवक को पहले से ही शक था तथा उसने अपने घर वालों से दूरी बनाए रखी थी.
29 अप्रैल को लौटा था घर
यह युवक सैमसंग कम्पनी में कार्यरत है तथा 29 अप्रैल की सुबह नोयडा से अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक टैक्सी में जोगिन्दरनगर पहुंचा था.जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों युवकों को होम क्वारनटाईन कर दिया था.
बुखार की थी शिकायत
29 अप्रैल को घर पहुँचने के बाद 30 अप्रैल से युवक को बुखार रहने की शिकायत आना शुरू हो गई. 3 दिन तक बुखार रहने के बाद प्रशासन ने 3 मई को इसके सैम्पल लिए थे और इनकी जांच सोमवार को मेडिकल कालेज में की गई जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव निकला.