जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत एक कोरोना पॉजिटिव का मामला आने के बाद जोगिन्दरनगर प्रशासन ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ दिल्ली से आए दो युवकों को संस्थागत क्वारनटीन कर दिया है. प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी 27 लोगों को ट्रेस कर लिया है.
होटल में बनाया गया क्वारनटीन केंद्र
जोगिन्दरनगर शहर के एक होटल में संस्थागत क्वारनटीन केंद्र बनाया गया है. टैक्सी चालक की जानकारी भी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है. बैजनाथ के युवक के बारे में काँगड़ा पुलिस को सूचित कर दिया है.
प्रवेश द्वार पर बढ़ी सख्ती
मंडी के प्रवेश द्वार घट्टा में सख्ती बढ़ा दी गई है. कर्फ्यू पास होने का बाद भी जांच के कड़े दायरे से गुजरना होगा. प्रवेश द्वार पर स्टाफ भी बढ़ा दिया गया है. प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी 27 लोगों को ट्रेस कर दिया है.
संक्रमण को न लें हल्के में
जनता से अपील है कि कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें. घरों में ही रहें व लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. अगर बाहर से आया कोई व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं करता है तो प्रशासन और पुलिस की इसकी सूचना तुरंत दें. मास्क और सैनिटाईजर का प्रयोग करते रहें व हाथों को धोते रहें. घबराएँ नहीं,सुरक्षित रहें.