चौंतड़ा व आसपास के क्षेत्रों में एक ही रात में 3 घरों में चोरी

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चौतड़ा व उसके आसपास के क्षेत्रो में पिछले कुछ दिनों से बढ़ती चोरियों की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सोमवार रात्रि चौंतड़ा के साथ सटे गांव टिकरी मुशेहरा में चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

यहां एक घर में तो चोरों को कुछ नहीं मिला, लेकिन दो घरों से चोर 9 लाख से अधिक के गहने ले उड़े हैं। इसके साथ ही हजारों रुपए की नकदी भी चोर ले गए हैं।

जानकारी के अनुसार घर के मालिक सुखराम गांव में ही आयोजित किसी समारोह में गए थे और पीछे से चोरों ने घर की खिडक़ी उखाड़ कर घर में घुस कर चोरी को अंजाम दे दिया।

चोर घर में रखे नवविवाहिता के लगभग पांच लाख के सभी गहनों को चोरी कर ले गए हैं। सुखराम ने बताया हाल ही में चार माह पूर्व बेटे के शादी हुई थी और बेटा सेना में कार्यरत है।

शंकर कुमार ने बताया कि वह अपने दूसरे घर चंगरेहड़ में थे और घर में बुजुर्ग माता ही थे। जिससे चोरों ने घर में माता को अकेले देख कर चोरी को अंजाम दिया।

इसके साथ ही चोर ने गांव के एक अन्य घर में भी सेंधमारी की है, लेकिन घरों के लोगों ने पहले ही अपने गहने बैंक लॉकर में रखे हुए थे, जिससे उनकी संपति लुटने से बच गई।

चौंतड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी अतुल रैना ने बताया कि पुलिस पूरी तरह गहनता से छानबीन कर रही है। मौके पर जाकर भी जायजा लिया गया है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हंै।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।