स्वर्ण पदक लेकर लौटे टिकरू स्कूल के 4 खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। इसी स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिससे समस्त टिकरू स्कूल के साथ साथ पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।

टिकरू के मुख्य बाज़ार में प्रधानाचार्या के साथ विजेता खिलाड़ी,साथ में हैं विक्रम ठाकुर और पीईटी बहादुर सिंह

1 से 3 नवम्बर तक हुई प्रतियोगिता

टिकरू स्कूल में कार्यरत प्रशिक्षक विक्रम प्रवक्ता शरीरिक शिक्षा ने बताया कि हाल ही में 1 से 3 नवंबर 2025 तक आयोजित हिमाचल प्रदेश स्कूल द्वारा हमीरपुर में आयोजित अंडर- 19 एथलेटिक प्रतियोगिता में शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन रहा जिसमें पाठशाला के खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया है।

ये हैं टिकरू स्कूल के स्टार

  • सक्षम पुत्र श्री राजेश कुमार ने 37.90 मीटर चक्का फैक कर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक सहित नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
  • आस्था शर्मा सुपुत्री श्री अनूप शर्मा ने 30.17 मीटर चक्का फेंक कर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक सहित नया कीर्तिमान बनाया है।
  • वैभव मेहरा पुत्र राकेश कुमार ने 56.89 मीटर फेंक कर जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक सहित नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
  • कल्पना सुपुत्री प्यार चंद ने जैवलिन थ्रो में 32.30 मीटर फेंक कर स्वर्ण पदक सहित नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

स्कूल पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

सभी खिलाडियों का स्वागत टिकरू के मुख्य बाज़ार में प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में अध्यापकों, अभिभावकों एवम पाठशाला के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों द्वारा फूलों के हारों से किया गया।

प्रशिक्षक और प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक श्री विक्रम ठाकुर को गेट के पास तिलक लगाती छठी कक्षा की बेटी निशिता

निकाली गई रैली

टिकरू के मुख्य बाज़ार में खिलाड़ियों का स्वागत करने के बाद टिकरू स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा टिकरू के मुख्य बाज़ार से स्कूल तक विजय रैली निकाली गई।

मुख्य गेट पर भी हुआ स्वागत

उसके पश्चात स्कूल गेट पहुँचने पर छठी कक्षा की बेटी निशिता द्वारा प्रशिक्षक विक्रम प्रवक्ता शरीरिक शिक्षा,पीईटी श्री बहादुर सहित चारों खिलाड़ियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

प्रवक्ता,एसएमसी अध्यक्ष और सदस्य ने दी बधाई

इस दौरान स्कूल में तैनात हिंदी की प्रवक्ता श्रीमती अनीता शर्मा,प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पंजाब सिंह,सदस्य अनूप शर्मा और विजेता खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद थे। स्कूल एसएमसी अध्यक्ष श्री पंजाब सिंह और एसएमसी के सदस्य श्री अनूप शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों,उनके अभिभावकों और विक्रम ठाकुर और बहादुर सिंह को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।

प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी के साथ विजेता खिलाड़ी व श्री विक्रम ठाकुर तथा श्री बहादुर सिंह

प्रधानाचार्या ने दी शुभकामनाएं

स्कूली खिलाड़ियों द्वारा इस उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी ने चारों खिलाड़ियों,उनके माता पिता और विक्रम ठाकुर,पीईटी बहादुर सिंह और समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानाचार्या ने बताया कि टिकरू स्कूल का खेल का मैदान छोटा होने के बावजूद विक्रम ठाकुर के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने स्कूल के साथ साथ अपने माता पिता व पूरे टिकरू क्षेत्र का मान बढ़ाया है जिसके लिए विक्रम ठाकुर और विजेता खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

प्रधानाचार्या ने बताया कि सभी बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं तथा खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी आगे रहते हैं जिसमें आस्था हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण पदक के साथ-साथ पाठशाला में भी पढ़ाई में प्रथम स्थान पर रहती है, वहीं सक्षम भी प्रथम तीन स्थान में से कोई न कोई स्थान हासिल करता है, इसके अलावा वैभव मेहरा भी पढ़ाई में अव्वल है।

प्रधानाचार्य श्रीमती दिनेश कुमारी ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों उनके अभिभावकों उनके प्रशिक्षक विक्रम लेक्चर फिजिकल एजुकेशन बधाई दी तथा इस उपलब्धि का श्रेय पाठशाला के शारीरिक शिक्षकों विक्रम सिंह लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन और बहादुर सिंह को दिया।

प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर स्कूल में आए विजेता खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया तथा उन्हें बच्चों की उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा प्रधानाचार्या ने पीईटी बहादुर सिंह को उनके कोच के रूप में चंबा गई मंडी जिला की बैडमिन्टन की टीम का चयन भी राष्ट्रीय स्तर पर होने के लिए बधाई दी है।

विक्रम ठाकुर एवम बहादुर सिंह का स्वागत करते स्कूल के मीडिया प्रभारी एवं टीजीटी अजय कुमार,साथ में प्रधानाचार्या सहित उपस्थित अन्य स्टाफ

हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

विजेता खिलाड़ियों के स्वागत के लिए कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य पेश किया गया,उसके पश्चात अस्मिता व तनु द्वारा नृत्य पेश किया तथा रिया द्वारा एकल गान प्रस्तुत किया गया।

चाय पान व भोजन की व्यवस्था

विजेता खिलाड़ियों के लिए चाय -पान व भोजन की व्यवस्था पाठशाला की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी के सौजन्य से की गई थी।

भोजन करते विजेता खिलाड़ी

अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

खिलाड़ियों के प्रशिक्षक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि चारों खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। समस्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी व टीजीटी   अजय कुमार ने दी।

यह भी पढ़ें

जोगिन्दरनगर के मनजीत राठौर ने तोड़ा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का 30 साल पुराना रिकॉर्ड