गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की हार्दिक बधाई

मंडी : आप सभी को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं। छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक श्री गुरु गोबिद सिंह गुरुद्वारा साहिब में सिखों के प्रथम गुरु और सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाश उत्सव बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इस शुभ अवसर पर मंगलवार की प्रात:कालीन बेला में प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ हुई। भक्तिमय वातावरण में वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह के जयघोष गूंजते रहे।

संगत ने शब्द कीर्तन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: गुरुद्वारा साहिब में पहुँचकर अरदास की और प्रसाद का वितरण किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को भोग श्री अखंड पाठ साहिब सुबह दस बजे आयोजित किया जाएगा। जबकि कीर्तन सरदार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित होगा।

इस दौरान हजूर रागी जत्था सचखंड श्री दरबार से भाई बख्शीश सिंह पांच नवंबर दोपहर एक बजे से तीन बजे तक और रात्रि नौ बजे से 11 बजे तक श्री गुरु नानक जी की महिमा कर संगत को निहाल करेंगे।

वहीं बच्चों का कवि दरबार सायं सात बजे से साढ़े आठ बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। कमेटी ने समस्त संगत को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

छोटी काशी मंडी में देव दीपावली

छोटी काशी मंडी में देव दीपावली

छोटी काशी मंडी में देव दिवाली पर्व पर बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर 100 दिए और ब्यास आरती कमेटी द्वारा ब्यास घाट पर 1500 दिए जलाए गए। बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि दिवाली के करीब 15 दिन बाद देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है, जिसे देवताओं की दिवाली भी कहा जाता है।