कठुआ में मिलीं लडभड़ोल से गायब मां-बेटी

जोगिन्दरनगर : पुलिस थाना जोगिन्दरनगर के तहत लडभड़ोल क्षेत्र से लापता एक महिला को उसकी बेटी सहित पुलिस द्वारा सकुशल तलाश कर लिया गया है। कर्तव्यनिष्ठा, धैर्य और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कांस्टेबल सुरिंदर कुमार ( पीपी लडभड़ोल) तथा लेडी कांस्टेबल रेनू अख्तर ने लापता महिला एवं उसकी बेटी को सकुशल तलाश कर सराहनीय कार्य किया है।

कठुआ में मिलीं लडभड़ोल से गायब मां-बेटी

पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों कर्मियों के इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को लडभड़ोल क्षेत्र से अनु देवी (35 वर्ष) के लापता होने की शिकायत उनके पति नंद लाल द्वारा पुलिस थाना जोगिन्दरनगरमें दर्ज करवाई गई थी।

शिकायत प्राप्त होते ही दोनों पुलिस कर्मियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की और लगातार प्रयास करते हुए 15 दिसंबर को गांव मुकंदपुर (कोरे-पुन्नू), तहसील मेहरीन, जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर) से अनु देवी को उनकी बेटी सहित सकुशल बरामद कर लिया गया।

इसके बाद 16 दिसंबर को उन्हें उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जोगिन्दरनगर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उनका बयान दर्ज किया गया।

आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उन्हें उनके परिजनों से मिला दिया गया। इस अवसर पर जोगिन्दरनगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) ने कहा कि इस प्रकार की जिम्मेदार और मानवीय पुलिसिंग से आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत होता है।

उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों के कार्य को अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पुलिस प्रशासन ने कांस्टेबल सुरिंदर कुमार एवं लेडी कांस्टेबल रेनू अख्तर को उनके सराहनीय योगदान के लिए बधाई दी है।