जोगिन्दरनगर: जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैंकेंडरी स्कूल जोगिन्दरनगर के छात्र रहे अंतरिक्ष ठाकुर ने गेट (एयर-121) की परीक्षा पास करके आल इंडिया में 121वां रैंक पाकर क्षेत्र का नाम चमकाया है। अन्तरिक्ष की इस उपलब्धि से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

प्रधानाचार्य ने दी बधाई
दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैंकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश डोगरा ने बताया कि अंतरिक्ष ने देश भर के बच्चों के साथ परीक्षा में हिस्सा लेकर इस मुकाम को हासिल किया है। श्री राजेश ने अन्तरिक्ष व उनके माता पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
अन्तरिक्ष की पढ़ाई
उन्होंने बताया कि अब अंतरिक्ष ने आई.आई.टी मुम्बई में अपनी वी.एल.एस.आई.डिजाइन में एम.टैक की पढ़ाई शुरू की है। अंतरिक्ष ने अपनी नर्सरी से जमा दो तक की पढ़ाई दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल जोगिन्दरनगर व बी.टैक इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन में एन.आई.टी हमीरपुर से पूरी की है।
माता -पिता
अंतरिक्ष की माता श्रीमती नीलम ठाकुर सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में वार्ड सिस्टर हैं व पिता श्री सुभाष चंद वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मकरीड़ी में प्रधानाचार्य हैं।
इन्हें दिया सफलता का श्रेय
अंतरिक्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व अध्यापकों को दिया है। उधर, स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, जनरल सेक्रेटरी विजय जमवाल, प्रधानाचार्य राजेश डोगरा, पी.टी.ए प्रधान अजय ठाकुर ने अंतरिक्ष व उसके अभिभावकों को बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।































