हिमाचल प्रदेश के 7 जिलो में 9 जनवरी तक कोहरे का यलो अलर्ट ज़ारी

हिमाचल प्रदेश ठंड से जाम होने लगा है और सोमवार सुबह प्रदेश के पांच स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइन्स में दर्ज हुआ है। सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा सुबह-शाम प्रदेश भर में अधिक ठंड महसूस हुई। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर जिला के कुछ भागों में लगातार 9 जनवरी तक कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

साथ ही कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड से पेयजल पाइपें भी जाम हो गईं। इस बीच प्रदेश के चंबा और लाहुल-स्पीति की ऊंचाई वाली पहाडिय़ों पर सोमवार को हल्की बर्फबारी भी दर्ज की है।

सोमवार सुबह प्रदेश के पांच स्थानों ताबो, कुकमसेरी, कल्पा, नारकंडा और सोलन में न्यूनतम तापमान माइन्स में दर्ज हुआ है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई है और सात जिलों के अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर सोमवार को जारी बुलेटिन के तहत पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के छिटपुट स्थानों पर बहुत हल्की बर्फबारी देखी गई है।

सोमवार को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में माइन्स दस से शून्य डिग्री सेल्सियस, मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में माइन्स एक से छह डिग्री सेल्सियस और राज्य भर के निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में पांच से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रिकार्ड किया गया है।

सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में माइन्स 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कल्पा में-4.2, सोलन में-0.6, कुकमसेरी में -6.7 और नारकंडा में -1.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार छह जनवरी को राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

इसके बाद 11 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर जिला के कुछ भागों में लगातार नौ जनवरी तक कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया। सोमवार को राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली रही।

कहां, कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 2.6, सुंदरनगर 3.3, भुंतर 2.1, कल्पा -4.2, धर्मशाला 3.4, ऊना 6.2, नाहन 6.2, पालमपुर 0.0, सोलन -0.6, मनाली 2.6, कांगड़ा 6.0, मंडी 4.5, बिलासपुर 6.0, हमीरपुर 8.6, जुब्बलहट्टी 3.2, कुफरी 0.4, कुकुमसेरी -6.7, नारकंडा -1.5, रिकांगपिओ 0.1, सेऊबाग 0.0, बरठीं 4.7, कसौली 4.4, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 4.1, देहरा गोपीपुर 8.0, ताबो -10.2, नेरी 8.7 व बजौरा में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।