जोगिन्दरनगर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दरनगर में एंटी रैगिंग जागरूकता सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सकीनी कपूर, थाना प्रभारी, पुलिस थाना जोगिन्दरनगर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि एहजू से युवा श्री शिव वालिया विशेष अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती नवीन कुमारी ने अतिथियों का स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रशिक्षुओं को एंटी रैगिंग अधिनियम, 2009 के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी और रैगिंग को पूर्णतः अस्वीकार्य बताते हुए इसके कानूनी परिणामों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि सकिनी कपूर ने रैगिंग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा मुक्त हिमाचल—चिट्टा के विरुद्ध अभियान पर भी प्रशिक्षुओं को जागरूक किया।
साथ ही उन्होंने सुरक्षित वाहन चलाने के नियमों की जानकारी दी तथा आईटीआई के प्रशिक्षुओं को विद्युत, प्लंबिंग और सिलाई जैसे क्षेत्रों में अपने कौशल के आधार पर स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
विशेष अतिथि शिव वालिया ने साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कंपनियों/योजनाओं की जानकारी भी सांझा की।
इस जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सुरक्षित व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना तथा कौशल आधारित स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करना रहा।































