जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर की हारगुनैण पंचायत के तहत हराबाग गाँव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के परिसर में सजाए गए टेंट में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की निंदनीय घटना सामने आई है।

जानकारी के अनुसार रुद्रा आर्मी व स्थानीय लोगों के सहयोग से सोमवार को मंदिर में विशाल भंडारा व रात को जगराते का आयोजन किया गया था, लेकिन आग की घटना ने सब कुछ तहस नहस कर दिया जिससे लोग हैरान व गुस्से में हैं।
रुद्रा आर्मी के जुड़े जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने कहा कि जब वह सुबह 7:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने सारे टेंट, मैट तथा तिरपाल को आग के हवाले कर दिया जिससे भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।
जिला पार्षद विजय भाटिया ने कहा कि 31 जुलाई को जब यहां प्राचीन मंदिर के होने का पता चला तब स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर इस मंदिर के जीर्णोद्धार में अपना समय दिया ।
वहीं रुद्रा आर्मी के संयोजक शिवांश शर्मा द्वारा इस मंदिर के लिए अपना बहुमूल्य सहयोग दिया । स्थानीय युवाओं ने मंदिर के जीर्णोद्धार में अपना तन मन धन सभी अर्पण किया।
उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के बाद यहां पर काम रोका गया, लेकिन 7 दिसंबर से पुन मंदिर में सुबह शाम पूजा अर्चना जारी रखी गई।
इस बीच मंदिर में तीन विशाल भंडारे आयोजित किए गए जगराते का कार्यक्रम भी किया गया। लेकिन मंदिर की लोकप्रियता के बाद किसी शरारती तत्व ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है।
उन्होंने इसकी जांच की मांग की है। भाटिया ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य तथा पूजा आगे भी निरंतर जारी रहेगी। आज के सभी कार्यक्रमों के लिए पुनः कमेटी द्वारा साज सजावट का काम किया जा रहा है।































