मोहाली में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वन डे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे सीरीज के तहत वन डे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ड्रेस रिहर्सल के लिए शुक्रवार से मैदान पर उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल की शुरुआत में भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था, लेकिन टीम इंडिया एशियाई चैंपियन के रूप में इस सीरीज में आत्मविश्वास से भरी टीम होगी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने हालिया वनडे मैच में 2-0 की बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका से 2-3 से हार गया। दोनों टीमों में दिग्गज सूरमाओं की भरमार है, तो मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।

शुरुआती दो वनडे के लिए केएल राहुल कप्तान हैं, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे बड़े खिलाड़ी तीसरे वनडे के लिए वापसी करेंगे। इसे सीरीज से कहीं अधिक वनडे वल्र्ड कप के प्रैक्टिस मैच की तरह देखा जा रहा है।

रोहित शर्मा और बड़े खिलाड़ी आराम के बाद जो मैदान पर वापसी करेंगे तो वनडे वल्र्ड कप खत्म करने के बाद ही मैदान छोड़ेंगे। पीसीए स्टेडियम को बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है, लेकिन विकेटों ने तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद के लिए भी जाना जाता है।

खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनरों को भी मदद मिलेगी। आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन के स्कोर का आसानी से पीछा किया था। हालांकि, मोहाली का रिकॉर्ड बताता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सबसे अधिक सफलता मिली है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम— पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, माक्र्स स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कमेंट्री करेंगे हनुमा

नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप से पहले 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का जिओ सिनेमा अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में प्रसारण करेगा।

कॉमेंटेटरों की लिस्ट में कुछ नाम हैरान करने वाले हैं। लिस्ट में भारत के धाकड़ बल्लेबाज हनुमा विहारी का नाम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया में चोट के बावजूद टीम के लिए जान ठोक देने वाले इस खिलाड़ी को कॉमेंट्री बॉक्स में देखना थोड़ा निराश करता है।

मिडिल ऑर्डर में एक्स फैक्टर माने जाने वाले हनुमा कमबैक की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इस तरह से माइक संभालना उनके भविष्य के लिए अच्छा नहीं दिख रहा है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।