शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत कॉलेजों के स्नातक (बीए/बीएससी/बीकॉम/शास्त्री) कोर्सिज के विद्यार्थियों को कम्पार्टमैंट व रि-अपीयर की परीक्षाएं देने के लिए गोल्डन चांस प्रदान किया है।
पिछले 2 अवसरों पर कम्पार्टमैंट व रि-अपीयर की परीक्षाएं पास न कर पाने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए तीसरा मौका प्रदान किया है।
इससे संबंधित परीक्षाएं अक्तूबर माह में शुरू होंगी। बीते माह हुई कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए जाने के बाद वीरवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।
विद्यार्थी 5 हजार फीस देकर इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इसके दृष्टिगत परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है।
परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 4 अक्तूबर तक भरे जा सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क के वसूला जाएगा।