विकास खंड चौंतड़ा में बने शीत भंडारण गृह का कमेटी ने किया निरीक्षण

उद्यान विभाग जिला मंडी की निरीक्षण कमेटी ने शनिवार को विकास खंड चौंतड़ा में 30 मीट्रिक टन क्षमता के शीत भंडारण गृह का निरीक्षण किया।

निरीक्षण कमेटी

यह शीत गृह एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत बनाए गए प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसके लिए विभाग की ओर से 50 प्रतिशत यानी 7.5 लाख रुपये का आंशिक अनुदान स्वीकृत किया गया है।

निरीक्षण कमेटी की अध्यक्षता उपनिदेशक उद्यान जिला मंडी डॉ. संजय गुप्ता ने की। उनके साथ विषय विशेषज्ञ डॉ. पूजा रानी, डॉ. राकेश राणा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चौंतड़ा शाखा की प्रबंधक राजकुमारी तथा उद्यान विकास अधिकारी चौंतड़ा निधि भी उपस्थित रहीं।

उन्होंने बताया कि यह शीत भंडारण गृह लोअर चौंतड़ा निवासी नयन सुख चौहान द्वारा स्थापित किया गया है। चौंतड़ा विकास खंड का यह पहला शीत गृह है, जिसमें मुख्य रूप से फल एवं छोटे बीज आलू का भंडारण किया जाएगा।

सुख चौहान ऊतक संवर्धन (टिश्यू कल्चर) तकनीक से सेब के पौधे व बीज आलू तैयार कर रहे हैं। शीत गृह की सुविधा उपलब्ध होने से उनके व्यवसाय और आर्थिकी को नया बल मिलेगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।