शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के काॅलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र से चरणबद्ध तरीके से 4 वर्षीय बीएड डिग्री कोर्स शुरू करेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ऐसे में अब बीएड का पाठ्यक्रम बदलेगा और इस कोर्स में नया सिलेबस शामिल होगा। शिक्षा विभाग ने प्रदेश विश्वविद्यालय को नया सिलेबस बनाने को कहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इसका प्रावधान है।
हालांकि अभी प्रदेश में 2 वर्षीय डिग्री कोर्स पढ़ाया जा रहा है लेकिन जून 2025 से काॅलेजों में 4 वर्ष का डिग्री कोर्स शुरू होगा।
अभी तक बीएड में दाखिला स्नातक डिग्री पूरी होने के बाद मिलता है लेकिन अब 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद छात्र इसमें दाखिला ले सकेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
नए सत्र से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत होगी, जिसे विभागीय स्तर पर मुहैया करवा दिया जाएगा।
4 वर्ष का बीएड कोर्स पहले चरण में कुछेक कालेजों में शुरू किया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से इसे सभी कालेजों में लागू किया जाएगा।