धर्मशाला — प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो से नौ सितंबर तक अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित की जाएगी। आठ संकायों की टेट-2018 प्रदेश भर के 363 केंद्रों में करवाई जाएगी। दो सितंबर को जेबीटी टेट 48 परीक्षा केद्रों में सुबह 10 से 12ः30 बजे और शास्त्री टेट 29 परीक्षा केंद्रों में दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगा। तीन सितंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल टेट 46 परीक्षा केंद्रों में प्रातःकालीन सत्र व भाषा अध्यापक टेट 43 केंद्रों में सायंकालीन सत्र में आयोजित किया जाएगा। टीजीटी आर्ट्स आठ सितंबर को 148 परीक्षा केंद्रों में प्रातःकालीन सत्र और टीजीटी मेडिकल परीक्षा 41 केंद्रों में सायंकालीन सत्र में आयोजित की जाएगी। नौ सितंबर को प्रातःकालीन सत्र में चार परीक्षा केंद्रों में पंजाबी और सायंकालीन सत्र में चार परीक्षा केंद्रों में उर्दू की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेश भर के करीब 75 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।
प्रदेश के 363 परीक्षा केंद्रों में टेट
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।