web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

द्रुब्बल के चाँद कुमार को राष्ट्रपति से पुलिस मैडल मिलना गर्व की बात : प्रकाश राणा

जोगिन्दरनगर : भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और कर्मचारी अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए जब देश के राष्ट्रपति से पुलिस मैडल के रूप में सम्मान प्राप्त करते हैं तो यह उस राज्य और क्षेत्र के लिए गर्व की बात होती है तथा दूसरे अधिकारीयों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं.

15 अगस्त को मिला मैडल

भारत के राष्ट्रपति से ऐसा ही पुलिस मैडल के रूप में सम्मान प्राप्त किया है जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत द्रुब्बल के चडोंझ गाँव के निवासी चाँद कुमार (पुत्र पूर्ण चंद) ने. चाँद कुमार ने भारत के राष्ट्रपति से गत 15 अगस्त को पुलिस कार्यकाल के दौरान सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मैडल प्राप्त किया है जोकि हिमाचल समेत जोगिन्दरनगर के लिए सम्मान और गर्व की की बात है.
 

1981 से दे रहे सेवाएं

6 दिसम्बर 1961 को जन्में चड़ोंझ निवासी चाँद कुमार ने भारतीय मिनिस्ट्रियल में 3 सितम्बर 1981 में अपनी सेवा की शुरुआत की. चाँद कुमार आजकल उतराखंड में इंस्पेक्टर मिनिस्ट्रियल रैंक के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अपने 37 वर्ष के कार्यकाल में चाँद कुमार दिल्ली,पश्चिम बंगाल, आसाम,कुल्लू, सराहन में भी अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं.
सलाम है ऐसे अधिकारी को जो दूसरों के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं.

विधायक ने दी परिवार को बधाई

जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने चाँद कुमार तथा उनके समस्त परिवार को उस उपलब्धि हेतु बधाई दी है तथा कहा है कि ऐसे कर्मठ पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति से पुलिस मैडल के रूप में सम्मान मिलना समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है तथा इससे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरणा मिलती है.
Attachments area
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।