भक्तों के लिए एक बार फिर बंद हुए बैजनाथ शिव मंदिर के कपाट

काँगड़ा जिला के एतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के कपाट एक बार पुन: शिव भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली से पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से आए आदेशों के चलते 15 अप्रैल से 15 मई तक यह बंदिश लगाई गई है। विभाग द्वारा मंदिर के पुजारी, पुरातत्व विभाग के कार्यरत कर्मी व मंदिर के ट्रस्टी ही अब मंदिर में जा पाएंगे।

 

 

 

 

शिव मंदिर में कार्यरत पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मी शशिपाल का कहना है कि दिल्ली से आए आदेशों के चलते मंदिर को बंद किया गया है। मंदिर ट्रस्ट की सहायक आयुक्त एसडीएम छवि नांटा का कहना है कि यह आदेश पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से आए हैं। इसके चलते बाहरी लोगों का मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा। मंदिर में पुजारी अपनी रोजमर्रा की तरह पूजा करेंगे।

पढ़ें शिव मंदिर की कहानी

शिवधाम के नाम से प्रसिद्ध है कांगड़ा घाटी में स्थित बैजनाथ शिव मंदिर

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।