हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 842 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें कोविड का टीका लगवा चुके एक व्यक्ति की भी मौत हुई है, जिनका रामपुर अस्पताल में उपचार चल रहा था और 25 मार्च को ही कोविड की पहली डोज ली थी। ऐसे में हिमाचल में अब कोरोना संक्रमण खतरा बढ़ता जा रहा है। राज्य में संक्रमण से शुक्रवार को 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 842 नए केस मिले हैं।
पांच सौ मरीज तो मंडी, शिमला, कांगड़ा और सोलन से ही हैं। कांगड़ा में एक साथ 212 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना से शुक्रवार को शिमला में तीन, हमीरपुर में तीन, मंडी, ऊना और सिरमौर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। शिमला में 73 साल के पुरुष की मौत संक्रमण से हुई है।
इसी के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1156 पहुंच गया है। हिमाचल के पास केवल 4000 बिस्तरों की क्षमता है, जो कि डाक्टरों के लिए अब चिंता का कारण बनता जा रहा है।
इतने मरीज
कांगड़ा 212
सोलन 106
शिमला 102
मंडी 100
ऊना 85
सिरमौर 71
ला.स्पीति 77
कुल्लू 63
बिलासपुर 17
चंबा 08
किन्नौर 01