टिकरू स्कूल की तनु,आस्था और कल्पना बैडमिंटन में जिला स्तर के लिए चयनित

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू की तीन छात्राएं तनु,आस्था और कल्पना बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर के लिए चयनित हुई हैं जिससे पूरे स्कूल में ख़ुशी का माहौल है। गौर हो कि छात्राओं की अंडर -19 खंड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में सम्पन्न हुई जिसमें टिकरू स्कूल की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही।

टिकरू स्कूल की छात्राएं प्रधानाचार्या,पीईटी व डीपीई के साथ

टिकरू स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए सभी छात्राओं, डीपीई विक्रम ठाकुर,पीईटी बहादुर सिंह और समस्त स्टाफ को बधाई दी है।

शिक्षक दिवस की रही धूम

वहीँ टिकरू स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों और अध्यापकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने सभी अध्यापकों का स्वागत किया व उपहार भी भेंट किए।

सातवीं कक्षा की छात्राएं कार्यक्रम पेश करने से पहले प्रसन्न मुद्रा में

प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने बताया कि आज का छात्र अपने रास्ते से भटक गया है जिसे सही रास्ते में लाने के लिए सही मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंनें शिक्षक दिवस का महत्व भी बच्चों के साथ सांझा किया।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति टिकरू की आम सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

वहीँ स्थानीय प्राथमिक पाठशाला टिकरू की छात्राओं ने भी इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर कई अभिभावक भी मौजूद थे।

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।