हिमाचल में 27 अध्यापक राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

गुरुवार को राजभवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और सीपीएस आशीष बुटेल की उपस्थ्तिि में राज्यपाल ने शिक्षकों को अवार्ड दिए।

राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड से सम्मानित प्रदेश के शिक्षक राज्यपाल के साथ

विधानसभा सत्र होने के कारण सीएम कार्यक्रम में नहीं आ पाए। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में राष्ट्र निर्माता के रूप में अध्यापकों के महत्त्व के बारे में बताया गया है।

इस नीति में शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। हिमाचल ने सदैव ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सुझाए गए सुधारों के अनुरूप हिमाचल इस दिशा में बेहतर कार्य करेगा।

शुक्ल ने कहा कि भारत सरकार ने पीएमश्री योजना को भी स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत पहले से स्थापित विद्यालयों को सुदृढ़ीकरण कर पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के रूप में स्थापित करने का प्रावधान किया गया है।

सभी शिक्षकों को राज्यपाल ने शोल-टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट किए। साथ ही लेडी गर्वनर जानकारी शुक्ल ने सभी शिक्षकों को एक-एक पौधा भेंट स्वरुप दिया।

इस मौके पर नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, राज्यपाल के सचिव सीपीवर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा और अन्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इन अध्यापकों को किया सम्मानित

राज्य शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहटली के प्रवक्ता विजय कुमार,जोगिन्दरनगर,मंडी स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील दत, आनी स्कूल के राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता कुंदन लाल, सराहां स्कूल के संजय कुमार,

मंडी सुंदरनगर स्कूल के डीपीई संजय कुमार, ऊना त्योरी स्कूल के टीजीटी मेडिकल के हरदीप, सुबाथु स्कूल के भाषा अध्यापक नरेश कुमार, कुल्लू सुल्तानपुर स्कूल के भाषा अध्यापक प्रेम सिंह, धंग्यारा स्कूल के भाषा अध्यापक हेमराज,

चकमोह स्कूल के पीटीआई सुनील कुमार, भड़ेन्जी स्कूल की जेबीटी शिक्षिक मधुबाला, थमाड़ी स्कूल के जेबीटी शिक्षक उपेेंद्र ठाकुर, फिरनू करसोग-1 स्कूल के जेबीटी शिक्षक सुरेंद्र कुमार, पुंजविला स्कूल के एचटी भागीरथी शर्मा,

चंबा रेई स्कूल के हिंदी प्रवक्ता केदार नाथ शर्मा, लडडा स्कूल के भाषा अध्यापक सुभाष चंद, जिसकून स्कूल की भााषा अध्यापक चांदना देवी, पांगी स्कूल के जेबीटी शिक्षक संत कुमार नेगी, किन्नौर के ब्रेलन्गी स्कूल की जेबीटी शिक्षक रीता बाला,

सिरमौर नारग स्कूल के प्रिसीपल रोहित वर्मा, मशोबरा स्कूल के प्रवक्ता दीपक शर्मा, चौपाल स्कूल की शिक्षिका कांता शर्मा, घणागूघाट के प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक, छोगटाली स्कूल के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह, शामलाघाट प्रवक्ता संजीव कुमार,

चौरा स्कूल के ओपेेंद्र सिंह नेगी, इंदौरा स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन शर्मा और थरोच स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिसोदिया को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया।

राजनीति दखल दूर करना मकसद

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार चयन प्रक्रिया में जो बदलाव किया गया है, उसमें यह प्रयास किया गया है कि शिक्षकों के चयन में किसी भी तरह का राजनीतिक दखल न हो।

शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत से बदलाव इस बार किए गए हैं। इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों के तबादले न हो। वहीं सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बड़े बदलाव किया है।

हाल ही में प्रदेश के स्कूलों में दो हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है। आने वाले समय में भी शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलाव किए जाएंगे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने कहा कि अब हमें शिक्षा की गुणवत्ता की ओर आगे बढऩा है। सभी शिक्षक इसमें योगदान दें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।