शिक्षक दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जो बनाए हमें इंसान, दे सही-गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को,हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शिक्षकों (गुरुओं) को विशेष सम्मान देने के लिये हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है।

अध्यापकों को सम्मानित करते नौवीं कक्षा के विद्यार्थी

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंनें अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी।

दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ.