विपक्ष की गैर-हाजिरी में सुक्खू सरकार का बजट ध्वनिमत से पारित

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह द्वारा 17 फरवरी को पेश किया गया बजट बुधवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। हालांकि इस दौरान विपक्ष का कोई भी सदस्य सदन में मौजूद नहीं था।

बजट पारित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार से षड्यंत्र रचकर सत्ता हथियाने की कोशिश की वह आज नाकाम हो गई।

मुख्यमंत्री ने तारादेवी में नवाया शीश

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमेशा सत्यमेव जयते होता है और आज सत्य की जीत हुई है। उन्होंने बजट पारित करने के लिए सभी विधायकों का आभार जताया। बता दें कि मुख्यमंत्री ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 58444 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।

बजट पारित होने के बाद अब सरकार पहली अप्रैल से शुरू होने वाले वितीय वर्ष में यह रकम खर्च कर पाएगी।

बजट पारित होने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तारादेवी मन्दिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर शीश नवाया। इस दौरान उनके साथ मंत्री व विधायक मौजूद रहे।