NASA की ओर बढ़ते हिमाचल की बेटी के कदम

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के निजी स्कूल में अध्ययनरत अदिति ठाकुर ने स्पेस ओलिम्पियाड की परीक्षा पास कर ली है। छठी कक्षामें पढऩे वाली अदिति ठाकुर को अब सिर्फ एक पायदान पार करना है। इसके बाद वह नासा नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्टे्रशन में अंतरिक्ष अन्वेषण, वैज्ञानिक खोज और रोनॉटिक्स के क्षेत्र से जुड़ जाएगी। अदिति ठाकुर के पिताडा. खेम ठाकुर राजकीय महाविद्यालय पनारसा में राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बदाह गांव की रहने वाली अदिति की इस उपलब्धि से माता-पिता और स्कूल में खुशी का माहौल है। वर्ष 2016 में हुई परीक्षा के लेवल को पार करने के बाद अब अदिति ठाकुर साइंस सिटी जालंधर के लिए चयनित हुई है।

परीक्षा की तैयारियों में जुटी अदिति

21 से 23 अप्रैल को जालंधर में होने वाली परीक्षा के लिए अदिति ठाकुर तैयारियों में जुटी हुई है। गौरतलब है कि स्पेस ओलिम्पियाड एकप्राइमरी, माध्यमिक और उच्च विद्यालय टीम प्रतियोगिता है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी पृथ्वी, विज्ञान, खगोल व अंतरिक्ष विज्ञान तकनीक से संबंधित शृंखला परीक्षा में भाग लेते हैं। इस प्रतियोगिता को 2 चरणों में आयोजित किया जाता है। पहले चरण में जिला स्तर पर एवं दूसरे चरण में राज्य स्तर पर परीक्षा आयोजित कीजाती है। पहले चरण में विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है।

स्रोत : पंजाब केसरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।