जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत सारली गाँव में 16 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा का आयोजन माँ ज्वाला मंदिर और शिव परिवार मंदिर सारली में किया जा रहा है. श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक वृंदावन की हरिप्रिया नीलम होंगी.
16 को होगी कलश यात्रा
मंदिर कमेटी और आयोजकों के अनुसार 16 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद कथा का विधिवित शुभारम्भ हो जाएगा.
22 फरवरी को होगा समापन
आयोजकों के अनुसार 22 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ ही श्रीमद्भागवत का समापन हो जाएगा. कथा के दौरान सभी के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.
सभी भक्तजन हैं आमंत्रित
स्थानीय मंदिर कमेटी,आयोजकों और समस्त गांववासियों की तरफ से सभी भक्तों से अनुरोध है कि कथा का श्रवण करने के लिए अपनी हाजरी जरूर लगाएं.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।