राजकीय प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जोगिन्दरनगर : शिक्षा खंड द्रंग प्रथम के प्राथमिक स्कूलों की 28वीं खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कन्या जोगिन्दरनगर में शुरू हुई जिसका शुभारंभ जीवन ठाकुर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी ने किया।

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजू कश्यप ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजू कश्यप ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । प्राथमिक शिक्षक संघ दरग प्रथम के अध्यक्ष श्री बलदेव सिंह जी ने टोपी पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में बरोट से लेकर नौहली तक लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसखेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की कबड्डी वॉलीबॉल बैडमिंटन खो खो भाषण क्विज करवाया जाएगा ।

विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ी छात्र अपने अध्यपकों के साथ
  • छात्र वर्ग में कबड्डी का पहला मैच बस्सी और भराड़ू के बीच खेला गया जिसमें बस्सी विजेता रहा।
  • वॉलीबॉल का पहला मैच बस्सीऔर घटासनी के बीच खेला गया जिसमें बस्सी विजेता रहा।
  • बैडमिंटन का पहला मैच छात्रा वर्ग में जोगिन्दरनगर और घटासनी के बीच खेला गया जिसमें जोगिंदर नगर विजेता रहा।
  • बरोट और घटासनी के बीच के बीच कबड्डी का मैच हुआ जिसमें बरोट विजेता रहा।
  • कबड्डी का सेमी फाइनल मैच बस्सी और जोगिन्दरनगर के बीच खेला गया जिसमें जोगिन्दरनगर जोन फाइनल में पहुंच गया।
  • खो -खो छात्रा वर्ग में बस्सी और बरोट के बीच मैच हुआ जिसमें बस्सी विजेता रहा।
  • दूसरा मैच जोगिन्दरनगर और घटासनी के बीच खेला गया जिसमें जोगिन्दरनगर विजेता रहा।
  • वॉलीबॉल छात्र वर्ग में पहला मैच बस्सी और घटासनी के बीच खेला गया जिसमें बस्सी विजेता रहा है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।