आखिर क्यों हो रहा दबंग ऑफिसर का बार -बार तबादला !

शिमला: हिमाचल सरकार ने एस.पी. रैंक के दो पुलिस अधिकारियों के तबादलों में बड़ा फेरबदल किया है। हर रोज प्रशासनिक फेरबदल के चलते जाने माने एसपी संजीव गांधी को एक से दूसरी जगह पर भेजा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि अभी 22 जुलाई को ही सरकार ने एसपी गांधी को बद्दी भेजा था। अचानक फिर से उनका तबादला कर दिया गया। बद्दी के बाद अब उन्हें ऊना भेजा गया है।

 

नशेड़ियों पर कसते हैं नकेल  
नशेड़ियों पर नकेल कसने वाले वह ऐसे वर्दीवाले हैं जिनके रहते युवा भी अपने रास्ता बदलकर सही रास्ते पर आ जाते हैं। लेकिन बार-बार इनका तबादला होने कहीं ना कहीं शक के दायरे में जरूर आता है कि आखिरकार क्यों उन्हें एक से दूसरी जगह भेजा जा रहा है।इन तबादलों के दौर में संजीव गांधी का पहले कांगड़ा से सिरमौर तबादला किया गया था। लेकिन सिरमौर की एसपी सौम्या को शिमला में लगाने के बाद उनका तबादला रद्द हो गया। इसके बाद लोगों के विरोध के आगे सरकार ने यह आदेश रोक दिए थे। अचानक सरकार ने फिर से उनका तबादला बद्दी कर दिया। अब फिर से उन्हें ऊना में तबदील कर दिया गया है. बताया जाता है कि संजीव गांधी एक दबंग ऑफिसर हैं।
ऊना में तैनात एस.पी. को भेजा बिलासपुर 

ऊना में एस.पी. के पद पर तैनात अजय बौद्ध को बिलासपुर में होमगार्ड के कमांडैंट पद पर भेजा गया है। इससे पहले वह हमीरपुर के एस.पी. थे। दूसरी अधिसूचना के मुताबिक आसिफ जलाल को सी.आई.डी. में डी.आई.जी. क्राइम लगाया गया है। पिछले महीने सरकार ने सैंट्रल रेंज मंडी में अस्थायी तौर पर तैनात किया था, उन्हें गार्ड होशियार सिंह की मौत मामले में गठित एस.आई.टी. की निगरानी का कार्य भी दिया गया था। बाद में सरकार ने इस केस को सी.आई.डी. के हवाले कर दिया था।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।