जोगिन्दरनगर : समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का क्रम पिछले कल से ज़ारी है जिससे समूचे क्षेत्र में शीतलहर है. जोगिन्दरनगर और इसकी आसपास की पहाड़ियों में भी रात को बर्फ़बारी हुई है. जोगिन्दरनगर के करीब 18 नम्बर की पहाड़ी तक बर्फबारी हुई है जिससे समूचे क्षेत्र के तापमान में गिरावट आई है वहीँ किसानों और बागवानों के लिए यह बारिश ख़ुशी की सौगात लेकर आई है. वहीँ चौहार घाटी में भी जमकर गोले बरसे और बर्फ़बारी हुई है.
गेहूं की फसल के लिए संजीवनी
जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हो रही बारिश किसानों के लिए ख़ुशी लेकर आई है. यह बारिश गेहूं,जौ,मटर आदि फसल के लिए अत्यंत लाभदायक है वहीँ क्षेत्र के बागवानों के लिए भी यह बारिश ख़ुशी लेकर आई है.
चौहारघाटी में बरसे गोले
वहीँ शुक्रवार को शाम चार बजे के करीब जमकर गोले बरसे जिससे थोड़ी देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया. स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत कर्मचारियों की गाड़ियाँ भी फंसने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ा.
पहाडियों में हुई बर्फ़बारी
जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में भी जमकर बर्फ़बारी हुई है. इसके अलावा आसपास की पहाड़ियों में भी हल्की बर्फबारी होने से समूचे क्षेत्र में ठण्ड बढ़ गई है.