अनुभव में सांसद रामस्वरूप शर्मा आल इंडिया में अव्वल

जोगिन्दरनगर : छोटी काशी मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा अनुभव के आधार पर आल इंडिया में अव्वल आए हैं. फेम इंडिया और एशिया पोस्ट की सर्वे रिपोर्ट में 25 सांसदों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है.फेम इंडिया के यूएस संथलिया ने बताया कि फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने सर्वश्रेष्ठ सांसदों का चयन करने के लिए 25 कैटिगरी बनाई थी जिससे पता चल सके कि उनमें जनता द्वारा किए गये दायित्व के प्रति कितनी निष्ठा है.सर्वेक्षण में आम जनता सहित जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों,स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से सीधे तौर पर प्रश्न पूछे गए और उनकी राय को आधार बनाया गया.

10 बिन्दुओं पर किया कार्य

एशिया पोस्ट के एनालिस्ट ने 10 प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जिसमें लोकप्रियता,जनता से जुड़ाव छवि,कार्यशैली,अनुभव,सदन में उपस्थिति,बहस में भागीदारी,जनता के हित में प्रश्न उठाने,लोकतंत्र की मजबूती के लिए विधेयक लाने,क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार को प्रमुख माना गया.

सभी सांसदों पर हुआ सर्वे

सर्वेक्षण में आम जनता सहित जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों,स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से सीधे तौर पर प्रश्न पूछे गए और उनकी राय को आधार बनाया गया.लोकसभा द्वारा उपलब्ध डाटा को भी आधार में शामिल किया गया. इस सर्वे में मंत्रियों को छोड़कर बाकी सांसदों को शामिल किया गया है.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।