प्रदेश में मंगलवार को महसूस किये गये भूकम्प के झटके

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार की सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये. किसी के हताहत होने या नुक्सान की कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकम्प आने की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार भूकम्प का केंद्र काँगड़ा से 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

काँगड़ा में था केंद्र

जानकारी के अनुसार भूकम्प का केंद्र काँगड़ा से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. मौसम विभाग के अनुसार भूकम्प का पैमाना 3.0 रेक्टर स्केल रहा है. मंगलवार की सुबह 8 सेकंड तक भूकम्प के झटके महसूस किये गये.

1905 में लाया था तबाही

बीते दिनों रेक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता वाले भूकम्प ने चम्बा जिले में तबाही मचाई थी. वहीँ 1905 में 7.8 तीव्रता के भूकम्प ने कांगड़ा जिला को तबाह कर दिया था जिसमें लगभग 20000 लोगों ने अपनी जिन्दगी गँवाई थी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।