जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में हो रही जमकर बर्फबारी

जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से बर्फ़बारी और बारिश हो रही है जिससे मार्च के महीने में भी ठण्ड का अहसास हो रहा है. वहीँ धौलाधार,चौहार घाटी, जोगिन्दरनगर की आसपास पहाड़ियों में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद एक बार फिर शनिवार सुबह से ही पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है.

परीक्षार्थी और स्कूली बच्चों पर असर

आजकल बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं वहीँ मौसम के मिजाज़ बिगड़ने से बोर्ड की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों और स्कूली बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. खासकर भारी बर्फ़बारी वाले क्षेत्रों में छात्रों और परीक्षार्थियों को कठिनाई आ सकती है.

8 तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम 8 मार्च तक खराब बना रहेगा. वहीँ समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में लोगों को ठण्ड ने गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है. शुक्रवार शाम को भी बारिश और बर्फबारी का क्रम ज़ारी रहा जो आज अभी ज़ारी है.

गेहूं के लिए है वरदान

यह बारिश और बर्फ़बारी किसानों और बागवानों के लिए वरदान साबित हो रही है. गेहूं,जौ,मटर,गोभी आदि फसलों के लिए यह बारिश लाभदायक है.