मंडी जिला के तहत पधर पुलिस ने एक तस्कर को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने एएसआई नरेंद्र सिंह की अगुवाई में टिक्कन-बरोट मार्ग पर लचकंडी के पास नाका लगा रखा था।
इस दौरान एक व्यक्ति हाथ में बैग लेकर टिक्कन की तरफ से बरोट की ओर पैदल जा रहा था जोकि पुलिस को देखकर पीछे की तरफ मुड़कर भागने लगा।
पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो इस दौरान उसने हाथ में लिए हुए बैग को नाले के साथ ही फैंक दिया। पुलिस टीम ने थोड़ी ही दूरी पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और नाले में फैंका बैग भी बरामद कर लिया।
जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें 2 किलो 54 ग्राम चरस और 776 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम प्रेम सिंह (34) पुत्र बली राम निवासी गांव ग्रामण डाकघर थल्टूखोड़ तहसील पधर जिला मंडी बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पधर थाना प्रभारी रजत राणा ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
पकड़े गए आरोपी से पता लगाया जा रहा है कि वह चरस व अफीफ की खेप कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। एसपी मंडी सौम्या साम्बाशिवन ने मामले की पुष्टि की है।