सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद लडभड़ोल के बीरु गांव में पसरा सन्नाटा


लडभड़ोल.कॉम।। सरकाघाट के पास सोमवार को सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद बीरु गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस हादसे से पूरे लडभड़ोल क्षेत्र में शोक की लहर है। इस घटना से पुरे लडभड़ोल में भी मातम छा गया है। बीरु गांव एक ही परिवार में हुई 5 मौतों ने ताउम्र न भूलने वाले जख्म दिए हैं। हादसे की खबर मिलते ही सभी रिश्तेदार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

एक और घायल ने दम तोडा

लडभड़ोल.कॉम को मिली ताजा सूचना के अनुसार हादसे में एक और घायल ने दम तोड़ दिया है जिससे मृतकों की कुल संख्या अब 6 हो गयी है। परिवार के सदस्य दो गाडिय़ों में सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को दूल्हे का चाचा शरीफ खान चला रहा था। सवा पांच बजे के करीब सरकाघाट से 9 किलोमीटर दूर बरांग पुल के समीप पहुंचते शरीफ खान ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिससे गाडी पहाड़ी से लुढ़कते हुए करीब 600 फुट नीचे उसी सड़क पर आ गिरी।

कई पलटे खाते हुए खाते हुए गिरी गाडी

हादसा इतना भयानक था कि जाइलो पहाड़ी से कई पलटे खाते हुए सीधे ब्रांग पुल के पास आईपीएच विभाग के पंप हाउस के पास उल्टी जा गिरी। उस समय आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने जैसे ही गाड़ी को नीचे गिरते देखा तो वे सब मौके पर पहुंच गए और घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही एसडीएम व एसएचओ मौके पर पहुंच गए। कार में सवार शरीफ खान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में मारे गए शरीफखान सेना के कैप्टन रिटायर्ड थे।

लडभड़ोल.कॉम के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

मृतकों में सगे भाई बहन भी

परिवार के अन्य सदस्य जाफर खान, जानकी और शबनम, यास्मीन ने अस्पताल उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल परिवार के चार सदस्यों को हबीब , तस्लीम, जाकरी व दो वर्षीय बच्ची सम्मी को जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है। जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, एक घायल मकसूद का सिविल अस्पताल सरकाघाट में इलाज चल रहा है। मृतकों में दो सगे भाई बहन भी बताये जा रहे है।

न्यूज़ & फोटो लडभड़ोल.कॉम से साभार

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।