15 से 23 मार्च तक होगा श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत योरा गाँव के तहत त्रिवेणी संगम के पास स्थित महात्मा की कुटिया में 15 मार्च से 23 मार्च तक श्री राम कथा महायज्ञ की शुरुआत होने जा रही है। कुटिया में रह रहे वर्तमान महात्मा श्री मनसुख दास जी महाराज ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि इस पावन कार्य में तन,मन व धन से सहयोग करें व अपनी हाजरी सुनिश्चित करें।

योरा गाँव के तहत त्रिवेणी संगम के पास स्थित बाबा कुटिया

कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकलेगी उसके पश्चात सुबह 10 बजे कलश की स्थापना होगी। कथा का आयोजन हर दिन दोपहर 1 बजे शाम 4 बजे तक होगा वहीँ संध्या काल आरती एवं भजन संध्या कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से शुरू होगा।

हवन की पूर्णाहुति दोपहर 1 बजे होगी उसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

कुटिया के वर्तमान महात्मा श्री मनसुख दास जी महाराज

त्रिवेणी के पास स्थित कुटिया में वर्तमान महात्मा श्री मनसुख दास जी महाराज ने बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि तरंगड़ी कुटिया में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंनें सभी भक्तजनों से अपील की है कि इस पावन कार्य में तन,मन व धन से सहयोग करें व अपनी हाजरी सुनिश्चित करें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।