जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत भगवान शिव का पर्व शिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में भोले के जयकारों की गूँज सुनाई दे रही है. शुक्रवार को दिन भर शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. भक्त जन भोले बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
भक्तों ने की पूजा अर्चना
मंगलवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में जुटना शुरू हो गई थी. हालांकि सर्द मौसम ने भक्तों के जज्बे को ठंडा नहीं होने दिया. भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, दही, घी, बिल्व पत्र और शहद अर्पित किया तथा पूजा अर्चना की. शिवालयों में भजन कीर्तन की धूम रही तथा शहर में सुन्दर झांकियां भी निकाली गई.
बाबा कुटिया में हुआ जलाभिषेक
जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत प्रसिद्ध स्थल बाबा कुटिया में शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करवाया गया जिसमें भक्तों ने पूजा अर्चना की। वहीँ कुटिया में रात्रि भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।
आज और कल होंगे भंडारे
मंगलवार को जोगिन्दरनगर क्षेत्र में स्थित समस्त शिव मंदिरों बाबा बालकरुपी, शिव मंदिर बरतो, टिकरू, तारापुर, त्रिवेणी महादेव योरा आदि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही तथा भक्तों ने भोले बाबा का आशीर्वाद लिया.
वहीँ आज कई जगह भंडारे का आयोजन किया गया जबकि कई जगह शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.
लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई पूजा अर्चना
जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत नेर में स्थित पांडवों के काल के मंदिर में भी भक्तों ने शुक्रवार को पूजा अर्चना की वहीँ भक्तों को प्रसाद भी प्रदान किया गया। वहीँ महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किया।
पढ़ें विस्तृत >.