जोगिन्दरनगर में धूमधाम से मनाया जा रहा शिवरात्रि पर्व

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत भगवान शिव का पर्व शिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में भोले के जयकारों की गूँज सुनाई दे रही है. शुक्रवार को दिन भर शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. भक्त जन भोले बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

भगवान लक्ष्मी नारायण

भक्तों ने की पूजा अर्चना

मंगलवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में जुटना शुरू हो गई थी. हालांकि सर्द मौसम ने भक्तों के जज्बे को ठंडा नहीं होने दिया. भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, दही, घी, बिल्व पत्र और शहद अर्पित किया तथा पूजा अर्चना की. शिवालयों में भजन कीर्तन की धूम रही तथा शहर में सुन्दर झांकियां भी निकाली गई.

बाबा कुटिया में हुआ जलाभिषेक

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत प्रसिद्ध स्थल बाबा कुटिया में शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करवाया गया जिसमें भक्तों ने पूजा अर्चना की। वहीँ कुटिया में रात्रि भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।

बाबा कुटिया बनौण में जलाभिषेक के पश्चात महात्मा जी के साथ भक्तजन

आज और कल होंगे भंडारे

मंगलवार को जोगिन्दरनगर क्षेत्र में स्थित समस्त शिव मंदिरों बाबा बालकरुपी, शिव मंदिर बरतो, टिकरू, तारापुर, त्रिवेणी महादेव योरा आदि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही तथा भक्तों ने भोले बाबा का आशीर्वाद लिया.

वहीँ आज कई जगह भंडारे का आयोजन किया गया जबकि कई जगह शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.

जीर्णोद्धार के लिए तरसता लक्ष्मी नारायण मंदिर

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।