जोगिन्दरनगर : राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज जोगिन्दरनगर की रोवर रेंजर यूनिट ने 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में 3 नवंबर से 9 नवंबर तक स्काउट एंड गाइड सप्ताह धूमधाम से मनाया।
इस आयोजन से छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता, स्वास्थ्य, रचनात्मकता और सेवा भावना को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ शामिल थीं।
सभी रोवर्स और रेंजर्स ने रोवर स्टूडेंट लीडर आदित्य सूद, रेंजर स्टूडेंट लीडर रूबी और रोवर लीडर डॉ. विशाल कुमार और रेंजर लीडर प्रोफेसर मंजू बाला के निर्देशन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उन्होंनें बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें “हमारे ग्रह की रक्षा” विषय पर एक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
वहीं बंडेरी माता मंदिर तक पैदल यात्रा और सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें शारीरिक गतिविधि के महत्व के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया गया।
साथ ही स्मृति वाटिका, जोगिन्दरनगर में एक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने स्थानीय सामुदायिक स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सक्रिय योगदान दिया।
इस बीच एक ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट और गाइड के आदर्शों के प्रति एकता और प्रतिबद्धता को दर्शाया। इसके बाद समाज में नागरिक जिम्मेदारी और सेवा भावना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली निकाली गई।
वहीं रेबीज जागरूकता पर डॉ. अरविंद शर्मा और डॉ. शाश्वत द्वारा एक व्याख्यान दिया गया। इस सत्र में छात्रों को रेबीज के कारण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही टीकाकरण के महत्व और शुरुआती लक्षणों को पहचानने पर जोर दिया गया।
कौशल और नवाचार दिवस के अवसर पर एक मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी कलात्मकता और नवीन डिजाइनों का प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया की स्काउट और गाइड सप्ताह का उद्देश्य छात्रों में ईमानदारी से नेतृत्व करने, सामुदायिक भावना को विकसित करने, और जीवनभर उपयोगी कौशलों को अपनाने की प्रेरणा देना है।
इस सप्ताह के प्रत्येक कार्यक्रम ने भारत स्काउट्स और गाइड्स के मूल्यों को मजबूत किया, जैसे कि टीमवर्क, अनुशासन, और सामाजिक और पर्यावरणीय कारणों के प्रति समर्पण है ।