अमेरिका के ऑस्टिन कॉक वर्ल्ड चैंपियन, भारत के रंजीत दूसरे स्थान पर

बीड़ बिलिंग : पैराग्लाइडिंग के लिए काँगड़ा जिला की विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी में 2 नवंबर से शुरू हुए 8 दिवसीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का समापन शनिवार को हो गया। समापन की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने की।

पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में वर्ल्ड कप विजेता

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में विदेशी पायलटों का दबदबा रहा। यूएसए के आस्टिन कॉक ने ओवरऑल पुरुष कैटेगरी में वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की।

उड़ान भरने का स्थान बिलिंग

वहीं, भारत के रंजीत दूसरे स्थान पर रहे। पोलैंड के डोमिनीक महज पांच अंकों की कमी के चलते तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोटा पहले, जर्मनी की दारिया दूसरे स्थान व ब्राजील की मारीना ओलेक्सिना तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष कैटेगरी के विजेताओं को क्रमश: 3 लाख, 2.50 और 2 लाख नकद इनाम और ट्रॉफी दी गई।