घुमारवीं में 9 लाख साल पुराने आदि-मानव के अवशेष मिले

हिम टाइम्स|| मानव विकास पर चल रही रिसर्च में एक महत्वपूर्ण खोज हुई है. वैज्ञानिकों ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं के पास प्राचीन, वानर की शक्ल वाले आदिम पूर्वज की एक विशेष प्रजाति के लगभग नौ लाख साल पुराने अवशेषों की खोज की है. इस नर-वानर प्रजाति के बारे में पहले यह धारणा थी की यह केवल यूरेशिया (अधिकतर यूरोप) का निवासी था. लेकिन इस खोज से पता चला है कि यह आदि-नरवानर भारत में भी रहता था.

>> पूरी खबर पढ़ें

(इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएँ)

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।