जोगिन्दरनगर क्षेत्र के स्कूलों में लौटी रौनक,पेयजल टंकियों का हुआ औचक निरीक्षण

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के स्कूल आने के कारण फिर से रौनक लौट आई है। इसी क्रम में शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में भी बच्चों ने अपनी उपस्थिति दी। वहीँ जोगिन्दरनगर प्रशासन की ओर से विद्यालयों में पानी की टंकियों का औचक निरीक्षण करने के लिए टीमें भेजी गई थी जिसकी रिपोर्ट टीम ने विभाग को सौंप दी है।

प्रार्थना सभा में उपस्थित स्कूली विद्यार्थी एवं स्टाफ

वहीँ टिकरू स्कूल की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने बच्चों को पीलिया से बचाव के तरीके बताए। उन्होंनें कहा कि जोगिन्दरनगर क्षेत्र में पीलिया बढ़ रहा है तथा सभी को इससे बचाव के उपाय करने होंगे।

गौर हो कि जोगिन्दरनगर क्षेत्र में पीलिया मामले बढ़ रहे हैं तथा एक युवक और एक युवती की पीलिया के चलते मौत हो गई है जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। सभी स्कूलों में पानी की टंकियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो।

इसी सन्दर्भ में विद्यालय में कार्यरत टीजीटी सुमना कुमारी ने भी बच्चों को स्वच्छता बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंनें बताया कि सभी बच्चे उबले पानी का सेवन करें और ताज़ा भोजन ही खाएं।

पेयजल टंकियों की जांच करते पटवारी और सहायक पटवारी

उधर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टिकरू में कार्यरत पटवारी ओमा देवी और सहायक पटवारी अशोक कुमार ने विद्यालय की सभी टंकियों का निरीक्षण किया व उन्होंनें टिकरू, प्राथमिक स्कूल चांदनी,मैण भरोला प्राथमिक व मिडल,टिकरू में रावमापा व प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता बारे जांच की। टीम ने पाया कि विद्यालय में सभी पेयजल की टंकियां साफ़ हैं ।

इसके अलावा विद्यालय में कार्यरत चौकीदार नेक राम की 31 जुलाई को सेवानवृत्ति के उपलक्ष में मंगलवार को धाम का आयोजन किया गया। बुधवार को उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई पार्टी का भी आयोजन किया जा रहा है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।